ना किसी के अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त है महादेव के,
सिर्फ उनके नाम से ही जीते हैं !

सिर्फ जंगल छोड़ा है,
याद रखना शेर तो आज भी हम ही है ।

किसी को छलते नहीं,
वही लोग आज कल खोटें सिक्के जैसे चलते नहीं !

इधर बात ना बने तो उधर Try मारते है,
हम Kamine है जानेमन हार कहाँ मानते हैं !

अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा,
हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा !

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !

ऐसा हाल करूंगा,
ना तेरी मर्दों में गिनती होगी,
ना हिजड़ो में भरती होगी !

हमारा शौक तो तलवार रखने का है !
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी जिद करते हैं !

बदमाश तो हम जन्म से हैं पर कभी कोई,
Badmashi दिखाई नही जिस दिन,
Badmashi देखा दी उस दिन लोगो,
का घर से निकलना मुश्किल हैं !!

हम बदमाशी के स्टूडेंट हैं,
हम समझते नहीं हैं अपने दुश्मनो को,
सीधा जान से मार देते हैं !!

जिंदगी अगर एक जंग है !
तो आपना ATTITUDE भी दबंग है !

सुन छोरी तू अपने Boyfriend की चाहे कितनी,
भी तारीफ़ कर ले लेकिन तेरा Boyfriend भी,
मेरे ही Status Copy करता है !

कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मैं,
अकेला मचा रहा हूँ तबाही !

बेधड़क झांकता रहता है,
आसमान से गुस्ताख चांद भी,
बदमाशी में उतर आया है ।

हम डर के नही,
सब कुछ कर के बैठे है !!

प्यार से बात प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे !

मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
हम भी शिकारी है ठोक देंगे !!

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ !

तेरी यादो की बदमाशी,
नींद को आंखों तक नही आने देती !

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी !