मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
हम भी शिकारी है ठोक देंगे !!

प्यार से बात प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे !

हम डर के नही,
सब कुछ कर के बैठे है !!

बेधड़क झांकता रहता है,
आसमान से गुस्ताख चांद भी,
बदमाशी में उतर आया है ।

जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है !

लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जायेगा !

तन जितना घूमता रहे उतना ही स्वस्थ रहता है,
और मन जीना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है !

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है !!

साथ देने का हुनर ताले से सीखो,
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा !!

मतलब मे बहुत ज्यादा वजन होता है,
तभी तो मतलब के बाद रिश्ते हल्के हो जाते है !

किसी का असली चरित्र तभी सामने आता है,
जब आप उसके मतलब के नहीं रहते !!

इंसान की बडी अजीब फितरत हैं,
मरे हुए पर रोता है,
और जिन्दे को रूलाता है !!

जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !!

इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म इज्जत खत्म !

जिस दिन अपना इक्का चलेगा,
उस दिन BADSHAH तो क्या,
उसका BAAP भी अपना गुलाम बनेगा !

शोर होता है मेरे चलने से,
फिर क्या फर्क पड़ता है किसी के जलने से !

रोज स्टेटस बदलने से जिंदगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है !

दिल तो मेरा साफ है पर ज़ुबान खतरनाक है !

सीतल-सीतल वायु चली आकाश हुआ सुहाना,
अनपढ़ भी Whatsapp पढ़ने लगे शिक्षित हुआ ज़माना !!

दुश्मन बनाने के लिए ज़रूरी नही लड़ा जाए !
आप थोड़े कामयाब हो जाओ तो वो ख़ैरात में मिलेंगे !!