हर मंदिर हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका !

फर्क नहीं पड़ता वह कितनी पड़ी लिखी है,
मेरी माँ है जो मेरे लिए सबसे बड़ी है !

बहुत बेचैन हो जाता है दिल मेरा,
जब पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ !

अगर माँ है तो,
किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत !

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है !

Mother का M का ही महत्व है
इसके बिना तो दुनिया ” other ” है !

दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,
ये सब मेरी माँ की बदौलत है !
Love you Maa 😘💚💯

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ !

हर माँ की जान उसके बच्चों में ही बसती है !!
💚😘💞

घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी !

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !

माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है !
Love you Maa 😘💚

एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते ही बहुत है ।
💚😘 Love You Maa

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं !!

बाबा महाकाल के भक्त हैं हर हाल में मस्त हैं,
जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं !

इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है !
जय भोलेनाथ की !

कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है,
हर भक्त के लिए आप और,
हर भक्त आपके लिए खास है !
जय भोले बाबा !

हवाओं में गजब का नशा छा गया,
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है !

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल !

कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
में जब जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई !
🙏 हर हर महादेव 🙏