किताबों की अहमियत अपनी जगह है,
जनाब सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते हैं !

इससे पहले की परिस्थितियां आपकी जिंदगी की,
दिशा बदले उठो साहस दिखाओ और,
अपनी परिस्थितियों को ही बदल डालो ।

बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
होकर मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।

कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
संग+हर्ष बस फिर दुनिया बदल जाएगी !

अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं,
तो कभी भी किसी सफल इंसान की निंदा ना करें !

अगर आप किसी की सफ़लता से खुश नहीं होते,
तो आप कभी सफ़ल नही हो सकते !

खुद पर तो रख हौंसला बस आगे चलता चल,
जीत हार में होता है बस फासला पल दो पल का,
मंज़िल मिल ही जाएगी आज नहीं तो कल ।

खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना खुदा होता कोई, और न इबादत होती !

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं !

वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है !
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी !

तुम जहां हो वहीं शुरू करो,
जो तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो,
जो तुम कर सकतो हो वो करो !

“अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है ।

” धैर्य महान बनने की पहली सीढ़ी है “

महत्व इसका नहीं है कि आप कितने अच्छे हैं,
महत्व इसका है कि आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं ।

” शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है !
कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करतें हैं !

“कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे !

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ,
तजुर्बे देकर जाती है !

जीवन में हिम्मत कभी न हारें,
हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें !

कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है !

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है ।